झारखंड के लिए खुशखबरी! मुंबई के लिए मिली एक और ट्रेन, जानें किन स्टेशनों पर रुकेगी

Indian Railways: भारतीय रेलवे नई ट्रेन शुरू कर रहा है. यह गया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलेगी. झारखंड में 6 जगह रुकेगी.

By Mithilesh Jha | October 11, 2024 10:42 PM
an image

Table of Contents

Indian Railways: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी. इस नवरात्र दिल्ली के बाद अब मुंबई के लिए भी एक नई ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है. भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा की नवमी तिथि को यह खुशखबरी दी है. रेल मंत्रालय ने झारखंड के रास्ते मुंबई के लिए एक नई ट्रेन चलाने की घोषणा की है. गया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड की भी मंजूरी मिल गई है.

झारखंड के रास्ते गया से मुंबई के बीच चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

भारतीय रेलवे ने बताया है कि एक नई ट्रेन शुरू की जा रही है, जो गया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलेगी. 22358 गया-लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) एक्सप्रेस ट्रेन शाम को 7 बजे गया से रवाना होगी. यह ट्रेन झारखंड की राजधानी रांची के टाटीसिल्वे से होते हुए झारसुगुड़ा और नागपुर के रास्ते मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाएगी. यह ट्रेन गया से बुधवार को खुलेगी और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शुक्रवार को चलेगी.

झारखंड में 6 स्टेशनों पर गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल का स्टॉपेज

एलएचबी रेक से लैस 22 कोच वाले इस ट्रेन के झारखंड में कई स्टॉपेज होंगे. झारखंड में यह ट्रेन कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा, रांची और हटिया स्टेशन पर रुकेगी. इसके बाद ट्रेन के अन्य ठहराव राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भूसावल, जलगांव, नासिक और कल्याण में होंगे.

ट्रेन शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं

झारखंड के रास्ते गया से मुंबई तक चलने वाली ट्रेन की घोषणा तो हो गई है, लेकिन इसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (कोचिंग) संजीव आर नीलम ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके, ट्रेन शुरू करने की तारीख तय की जाए. अगर जरूरत पड़े, तो उद्घाटन के दिन इस ट्रेन की विशेष सेवा पर भी विचार कर सकते हैं. डीआरयूसीसी के सदस्य संजय अखौरी ने नई ट्रेन पर झारखंड के लोगों को बधाई दी है. कहा है कि इस ट्रेन के शुरू होने से झारखंड के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

22358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का टाइम टेबल

  • 19:00 बजे गया स्टेशन से रवाना होगी
  • 23:50 बजे टाटीसिल्वे स्टेशन से गुजरेगी
  • 04:53 बजे झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी
  • 04:55 बजे झारसुगुड़ा से रवाना होगी
  • 15:00 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी
  • 15:05 बजे नागपुर स्टेशन से रवाना हो जाएगी
  • 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंच जाएगी

22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गया एक्सप्रेस

  • 13:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी
  • 1:20 बजे नागपुर पहुंचेगी
  • 1:25 बजे नागपुर से ट्रेन रवाना हो जाएगी
  • 10:38 बजे झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी
  • 10:40 बजे झारसुगुड़ा स्टेशन से रवाना हो जाएगी
  • 17:00 बजे ट्रेन टाटीसिल्वे से गुजरेगी
  • 22:50 बजे गया स्टेशन पहुंच जाएगी

Also Read

झारखंड और ओडिशा के लिए खुशखबरी, 3 नयी रेल लाइन परियोजना से विकास को मिलेगी रफ्तार

Indian Railway News: झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई के रूट में बदलाव

Good News For Rail Passengers: रांची रेल मंडल से चलने वाली 24 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

Indian Railways News/IRCTC: सिमडेगा, चतरा और खूंटी को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version