रांची : ट्रेन संख्या 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 08793 दुर्ग-पटना 22 मार्च (शुक्रवार) को दुर्ग से दोपहर 1.25 बजे खुलेगी. ट्रेन का राउरकेला प्रस्थान रात 10.10 बजे, हटिया प्रस्थान रात 1.00 बजे, रांची प्रस्थान रात 1.20 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 2.22 बजे, बोकारो प्रस्थान सुबह 3.37 बजे व पटना आगमन सुबह 9.30 बजे होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 08794 पटना-दुर्ग 23 मार्च (शनिवार) को पटना से दोपहर 2.00 बजे खुलेगी. ट्रेन का बोकारो प्रस्थान रात 9.15 बजे, मुरी प्रस्थान रात 11.30 बजे, रांची प्रस्थान रात 1.05 बजे, हटिया प्रस्थान रात 1.25 बजे, राउरकेला प्रस्थान सुबह 4.40 बजे एवं दुर्ग आगमन दोपहर 1.55 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 14 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच लगे रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें