Indian Railways News: रांची-रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) की परिचालन अवधि में विस्तार किया है. ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन 01 मई से 29 जून तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से चलेगी. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 02 मई से 30 जून तक प्रतिदिन धनबाद से चलेगी. इस ट्रेन की समय सारिणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पहले की तरह रहेंगे.
मालदा टाउन-सूरत ट्रेन उधना स्टेशन तक ही चलेगी
सूरत स्टेशन पर विकास कार्य को लेकर रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनों का आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ होगा. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 अप्रैल से अगले आदेश तक सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन तक ही चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 07 अप्रैल से अगले आदेश तक सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन से रवाना होगी.
ये भी पढ़ें: ACB Trap: रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नामकुम थाने का दारोगा चंद्रदीप प्रसाद 30 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट
अल्लापुजा-धनबाद ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
दक्षिण रेलवे के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 13352 अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20 एवं 21 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग पोत्तनूर-इरुगूर होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का कोयंबटूर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. वहीं, परिवर्तित मार्ग पर ट्रेन का पोत्तनूर स्टेशन पर कोयंबटूर स्टेशन की समय सारिणी के अनुसार ठहराव होगा.
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत
ये भी पढ़ें: Indian Air Force Air Show: झारखंड में वायुसेना का पहला एयर शो रांची में, रांची DC से मिले एयरफोर्स अफसर
ये भी पढ़ें: Video: बोकारो बंद असरदार, यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा स्थगित, BBMKU ने जारी किया आदेश