Indian Railways News: रांची रेल डिवीजन में ब्लॉक, इतनी ट्रेनों को कर दिया गया रद्द
Indian Railways News: विकास कार्यों की वजह से रांची रेल डिवीजन में ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखें.
By Mithilesh Jha | December 11, 2024 9:03 AM
Indian Railways News: रांची रेल डिवीजन में विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 15, 21 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18611 रांची-वाराणसी 16, 20 व 21 दिसंबर को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द
इसके अलावा ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर- हटिया 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची 16 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 08196/08195 हटिया-टाटानगर- हटिया मेमू ट्रेन 16 व 19 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 08607/08608 हटिया-सांकी- हटिया मेमू ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया मेमू, 18036/18035 हटिया खड़गपुर हटिया एक्सप्रेस और 18175 / 18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 16 से 26 दिसंबर तक रद्द रहेगी. 08696/08695 रांची- बोकारो-रांची मेमू 16 दिसंबर व 18 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
लोहरदगा-रांची पिस्का तक ही आयेगी
ट्रेन संख्या 08694 लोहरदगा- रांची मेमू ट्रेन 11, 16 व 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. रांची-बनारस आधा घंटा विलंब से जायेगी. 20887 रांची- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 16 व 20 से 22 दिसंबर तक 30 मिनट विलंब से रवाना होगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।