Indian Railways News: रांची से पटना जाने वालों की हो गयी बल्ले-बल्ले, समय बचेगा, होंगे इतने फायदे

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के रेल यात्रियों खासकर रांची और पटना के लोगों के लिए खुशखबरी है. भारत सरकार ने एक रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिसके पूरा होने पर नयी यात्री और मालवाहक ट्रेनें चलेंगी. यात्रियों को रांची से पटना जाने और पटना से रांची आने में 2 घंटे के समय की बचत होगी. इस रूट से झारखंड में कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले की कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी.

By Mithilesh Jha | June 16, 2025 9:03 PM
an image

Indian Railways News: ट्रेन से रांची से पटना और पटना से रांची की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रांची से पटना के बीच नये ट्रैक पर ट्रेन चलेंगी, जिससे यात्रियों को काफी समय की बचत होगी. कोयला, सीमेंट, कृषि वस्तु, उर्वरक और अन्य खनिजों का तेजी से परिवहन होगा. इससे ऊर्जा उत्पादन और औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा.

रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए केंद्र ने दिये 3063 करोड़

केंद्र सरकार ने झारखंड के कई जिलों के साथ बिहार में रेल कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन के दोहरीकरण को पिछले दिनों मंजरी दे दी. 133 किलोमीटर की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 3,063 करोड़ रुपए आवंटित की गयी है.

कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन पर होंगे 197 छोटे-बड़े पुल

इस परियोजना के पूरा होने पर रेल मार्ग के दोहरीकरण से नयी यात्री और मालवाहक ट्रेनें चलेंगी. इस रूट से झारखंड में कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले की कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी. रेलवे के इस प्रोजेक्ट के तहत 17 बड़े पुल, 180 छोटे पुल, 42 रेलवे ओवरब्रिज और 13 रेलवे अंडर पुल का निर्माण होगा.

कोडरमा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ से गुजरेगी रेल लाइन

यह रेल लाइन कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिले से होकर गुजरेगी. इसका सीधा लाभ 938 गांवों और 15 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा. अभी इस सिंगल लाइन वाले रूट पर फिलहाल पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. अभी गोमो, बोकारो स्टील सिटी के रास्ते चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को जनशताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में रांची से पटना जाने में 2 घंटे कम लगते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची से कोडरमा की दूरी रह जायेगी 211 किलोमीटर

अभी रांची से कोडरमा (वाया मुरी, बोकारो) की दूरी 240 किलोमीटर है. इस रूट से जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें रांची से पटना जाती हैं. रांची-बरकाकाना-हजारीबाग रोड होते हुए अगर ट्रेन चले, तो कोडरमा की दूरी 211 किलोमीटर ही है. इसी लाइन पर रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती है. वंदे भारत अन्य ट्रेनों की तुलना में घंटे पहले पटना पहुंचा देती है.

अभी सिंगल है रांची-बरकाकाना-हजारीबाग रोड रेल लाइन

इस समय रांची-बरकाकाना-हजारीबाग रोड रेल लाइन सिंगल लाइन है. इसका दोहरीकरण हो जाने के बाद इस ट्रैक पर ट्रेनों के चलने से रांची से कोडरमा तक की दूरी 29 किलोमीटर घट जायेगी. रांची से पटना जाने वाले यात्रियों का 2 घंटे समय बचेगा. माल का परिवहन भी तेज हो जायेगा. औद्योगिक विकास को बल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन की 2500 रुपए की सौगात से वंचित 10 हजार से अधिक युवतियां काट रहीं अंचल कार्यालय के चक्कर

इंतजार खत्म, झारखंड के साथ बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून

विकसित कृषि संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाए किसान मोर्चा, बोले बाबूलाल मरांडी

साहिबगंज के बोरियो में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, शिकायत करने वाले को जान से मारने की धमकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version