PHOTOS: नये भारत की सशक्त तस्वीर है गोविंदपुर रोड स्टेशन, बोले राज्यपाल संतोष गंगवार

Indian Railways News: स्टेशनों को दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाएं, महिला यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता, डिजिटलीकरण और हरित ऊर्जा के मानकों के अनुरूप किया गया है. उदघाटन समारोह के दौरान गोविंदपुर स्टेशन में राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया और डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा समेत कई लोग मौजूद थे. डीआरएम श्री बिंद्रा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास 6.65 करोड़ की लागत से किया गया है.

By Mithilesh Jha | May 22, 2025 8:40 PM
an image

Indian Railways News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर के पलाना से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसमें रांची रेल मंडल के गोविंदपुर रोड स्टेशन भी शामिल था. वहीं, गोविंदपुर रोड स्टेशन में इसको लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित हो रहे स्टेशन केवल आधारभूत संरचनाओं का विस्तार नहीं हैं, यह नये भारत की सशक्त तस्वीर और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के तीन प्रमुख स्टेशन राजमहल, शंकरपुर एवं गोविंदपुर रोड अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर यात्रियों को सुविधा का अनुभव करायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में 53,597 करोड़ की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं. कई स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्वरूप में विकसित किया जा रहा है, जो राज्य के पर्यटन, व्यापार, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव डालेगा.

उन्होंने कहा कि स्टेशनों को दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाएं, महिला यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता, डिजिटलीकरण और हरित ऊर्जा के मानकों के अनुरूप किया गया है. उदघाटन समारोह के दौरान गोविंदपुर स्टेशन में राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सुदीप गुड़िया और डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा समेत कई लोग मौजूद थे. डीआरएम श्री बिंद्रा ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास 6.65 करोड़ की लागत से किया गया है.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन कैबिनेट के 10 बड़े फैसले, अल्पसंख्यक स्कूलों के छात्रों को मुफ्त किताबें, आउटसोर्सिंग स्टाफ को आरक्षण का लाभ

520 बेड वाले आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन करने के बाद बोले हेमंत सोरेन- छात्र-छात्राओं को देंगे सभी संसाधन

झारखंड के लिए खुशखबरी : जल्द आयेगा मानसून, खेती को मिलेगा बूस्ट

Weather Alert: 23, 24, 25, 26, 27 और 28 मई तक झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version