रांची से दिल्ली के लिए नहीं मिल रहा टिकट तो टेंशन न लें, शुक्रवार से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Indian Railways News: भारतीय रेलवे रांची से दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलायेगी. इसके लिए पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. हर शुक्रवार को यह ट्रेन रात 11:55 बजे रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी.

By Sameer Oraon | April 3, 2025 2:19 PM
an image

रांची : भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सौगात दी है. अब रांची और नई दिल्ली के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन (02877/02878) का परिचालन शुरू किया गया है. इस ट्रेन का संचालन हर शुक्रवार को रात 11:55 बजे रांची से शुरू होगा. इसके बाद यह मुरी, बरकाकाना, गढ़वा रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर होते हुए रविवार की सुबह 3 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 जून तक कुल 13 ट्रिप करेगी. इसके बाद उसी दिन सुबह 4 बजे रविवार की सुबह खुलेगी, फिर सोमवार सुबह 5 बजे राजधानी पहुंचेगी. इस समर स्पेशल ट्रेन में 18 वातानुकूलित 3-टियर इकोनॉमी कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

रांची से गुजरने वाली चार ट्रेनें रद्द

इसके अलावा, रांची से गुजरने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पूर्व तट रेलवे के खुदा रोड मंडल के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल (22805) एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल को तो वहीं आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर (22806) एक्सप्रेस 14 और 21 अप्रैल को रद्द रहेंगी.

Also Read: अबुआ आवास योजना के लाभुक घर बैठे कर लें ये काम, दोबारा नहीं होंगे परेशान

कोलकाता-आजमेर समर स्पेशल ट्रेन भी शुरू

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और सुविधा को देखते हुए कोलकाता-सांतरागाछी-आजमेर समर स्पेशल ट्रेन (08611/08612) की भी शुरुआत की गई है . यह ट्रेन सांतरागाछी से हर सोमवार को शाम 7:55 बजे खुलेगी और मुरी, रांची, लोहरदगा होते हुए अजमेर के लिए जाएगी. वहीं, अजमेर से सांतरागाछी के लिए यह ट्रेन हर गुरुवार को रात 11:40 बजे खुलेगी और शनिवार को दिन में 2:30 बजे सातरागाछी पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआर के 02, सामान्य श्रेणी के 04, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 और वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच होंगे.

इनपुट : लीजा बाखला

Also Read: ऐसा हुआ तो झारखंड सरकार किसानों को देगी 4 हजार रुपये, केवल ये लोग ही ले सकेंगे लाभ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version