Indian Railways News : स्वर्ण जयंती और संबलपुर-जम्मूतवी समेत कई ट्रेनें रद्द

Indian Railways News : रांची रेल डिविजन ने स्वर्ण जयंती और संबलपुर-जम्मूतवी समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी है. जानें अपडेट

By Amitabh Kumar | February 22, 2025 9:24 AM
an image

Indian Railways News : रांची रेल डिविजन ने टेक्निकल फॉल्ट के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12826 आनंद विहार टर्मिनल-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 फरवरी को रद्द रहेगी.

वहीं, कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (वाया मुरी) 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग चुनार, वाराणसी, लखनऊ होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, इटारसी होकर चलेगी.

मौर्य और तपस्विनी लेट से रवाना होगी

रांची मंडल के हटिया-नुआगां रेलखंड अंतर्गत टाटी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 22 फरवरी को दो घंटे विलंब से संबलपुर से चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 22 फरवरी को एक घंटा विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.

जयनगर-राउरकेला ट्रेन का होगा सामान्य परिचालन

हटिया-नुआगां रेलखंड अंतर्गत टाटी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी. ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 23 फरवरी को और ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 25 फरवरी को सामान्य रूप से चलेगी. पूर्व में रेलवे ने इस ट्रेन को हटिया तक ही आगमन और प्रस्थान की जानकारी दी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version