Indian Railways News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! इन ट्रेनों से आप नहीं कर पाएंगे सफर, भारतीय रेलवे ने कर दिया रद्द

Indian Railways News: संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस और हटिया खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस और हटिया टाटा नगर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को केवल एक दिन के लिए रद्द किया गया है.

By Sameer Oraon | February 5, 2025 10:40 AM
an image

Indian Railways News, रांची : अगर आप झारखंड से ओडिशा के संबलपुर, जम्मकश्मीर और बंगाल के खड़गपुर जाने की सोच रहे हैं तो आप कुछ ट्रेनों से सफर नहीं कर पाएंगे. क्योंकि भारतीय रेलवे ने कुछ कारणवश कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस 6 फरवरी को रद्द रहेगी. इसकी बड़ी वजह रैक लिंक का उपलब्ध न होना है. इस वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली संबलरपुर जम्मूतवी ट्रेन को रद्द किया गया है.

आज से ये ट्रेन भी रद्द

इसके अलावा हटिया खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. आद्रा रेल मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर इसे ब्लॉक किया गया है. इस वजह से ट्रेन संख्या 18035/18036 हटिया खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया टाटा नगर एक्सप्रेस को 5 से 9 फरवरी तक रद्द किया गया है. इसके अलावा भी कई छोटी बड़ी ट्रेनें रद्द रहेगी.

रांची‐नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगा

ट्रेन संख्या 12454/12453 नयी दिल्ली‐रांची‐नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और 20408/20407 नयी दिल्ली रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में स्थायी रूप से कोच संयोजन में बढ़ोतरी की गयी है. ट्रेन संख्या 20408 राजधानी एक्सप्रेस में एक वातानुकुलित प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 20407 रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 6 फरवरी से एसी फर्स्ट क्लास का अतिरिक्त कोच लगाया गया है. वहीं, ट्रेन संख्या 12454 में नयी दिल्ली रांची एक्सप्रेस में 8 फरवरी से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Train Accident: सरायकेला में फिर हुआ रेल हादसा, मालगाड़ी हुई बेपटरी, आवागमन बाधित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version