Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल और पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसको देखते हुए कई ट्रेनें देर से खुलेंगी. वहीं, दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
तीन घंटे देरी से खुलेगी हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के कारण ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके कारण ट्रेन संख्या (18626) हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून, 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे देरी से हटिया स्टेशन से खुलेगी.
ये ट्रेनें देरी से खुलेगी
वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण ट्रेन संख्या (18035) खड़गपुर- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 22 और 25 जून, 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर एक घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या (18036) हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस 21 जून और 23 जून को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर ढाई घंटे देरी से खुलेगी.
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
– ट्रेन संख्या (13351) धनबाद- अलपुझा एक्सप्रेस 20, 23 और 24 जून, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
– ट्रेन संख्या (12835) हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 20 जून, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.
– ट्रेन संख्या (18637) हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 24 जून, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह