झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! पुरी के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जयपुर के लिए भी नई ट्रेन
Indian Railways News: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर ओडिशा और राजस्थान जाने वालों के लिए. पुरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है, तो जयपुर के लिए भी नई ट्रेन मिलने वाली है.
By Mithilesh Jha | January 25, 2025 1:46 PM
Indian Railways News: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रांची से जल्द ही 2 नई ट्रेनें चलने वालीं हैं. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी के लिए चलेगी. वहीं, रांची से जयपुर के लिए भी सीधी ट्रेन शुरू हो जाएगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा है. मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रांची से मदार जंक्शन तक अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी, जो पूरी तरह से सफल रही. इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या भी अधिक थी. इसी को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को इस ट्रेन को फिर से चलाने का प्रस्ताव भेजा है.
रांची-पुरी चेयरकार वंदे भारत चलाने का भेजा जा चुका है प्रस्ताव
अधिकारी ने बताया कि रांची से पुरी के लिए रेलवे बोर्ड को वंदे भारत चेयरकार ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है. वर्तमान में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलाने की योजना है. स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. इसमें से एक ट्रेन रांची-पुरी के बीच भी चलाये जाने की संभावना है.
अत्याधुनिक और आरामदायक ट्रेन है वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा पेश की गयी अत्याधुनिक और आरामदायक ट्रेन है. लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से जल्द ही स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी शुरुआत होने वाली है. वर्तमान में रांची से पटना, रांची से कोलकाता और रांची से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।