Watch Video: चलती ट्रेन में चढ़ती महिला रांची रेलवे स्टेशन पर बाल-बाल बची, आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने ऐसे दिया नया जीवन
Indian Railways News: रांची रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप में गिर गयी. आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचायी. महिला गिरिडीह की रहनेवाली है.
By Guru Swarup Mishra | January 20, 2025 1:02 AM
Indian Railways News: रांची-चलती ट्रेन में रांची स्टेशन पर चढ़ने का प्रयास कर रही एक महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में रविवार को गिर गयी. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल कमल महतो ने ऑपरेशन जीवनरक्षा के तहत तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचायी. इसके बाद ट्रेन मैनेजर ने ट्रेन को रोका. फिर महिला को ट्रेन में चढ़ाया गया. ये घटना 19 जनवरी की सुबह 8:40 बजे के बीच की बतायी जा रही है.
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ हादसा
रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से स्पेशल ट्रेन संख्या 02832 प्रस्थान कर रही थी. इसी दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. इस क्रम में वह अपना संतुलन खो बैठी और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गयी. जांच में पता चला कि महिला का नाम पुष्पा देवी (पति : राम कुमार भगत) है. वह झारखंड के गिरिडीह जिले के रंगामाटी की निवासी है.
आरपीएफ के स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल ने ऐसे बचायी महिला की जान
महिला ट्रेन से भुवनेश्वर से धनबाद जा रही थी. ट्रेन जब रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब वह प्लेटफॉर्म पर पानी और स्नैक्स खरीदने के लिए ट्रेन से उतरी. इस दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो गयी. चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गयी, लेकिन आरपीएफ के स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल कमल महतो की तत्परता से उसकी जान बच गयी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।