हर दिन चलेगी ट्रेन
राजधानी रांची से न्यू गिरिडीह के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन हर दिन चलेगी. यह ट्रेन टाटीसिलवे, बरकाकाना और कोडरमा होते हुए गिरिडीह जायेगी. इसके अलावा मेसरा, हजारीबाग शहर और धनबाद स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा.
विस्टाडोम कोच लगेगा
23 मार्च को इस ट्रेन को चलाये जाने की घोषणा की गयी थी. इस ट्रेन में कुल 14 कोच लगाये जायेंगे़ इनमें से एक विस्टाडोम कोच भी लगेगा. संभवत: यह राज्य का पहला विस्टाडोम कोच होगा, जिसमें कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियां रहेंगी. इसके अलावा इसका छत भी पारदर्शी होगी. इससे इस कोच में बैठनेवाले यात्री ट्रेन से बाहर की वादियों का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा घूमनेवाली सीट और जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
Also Read: झारखंड : रेल रोको आंदाेलन को लेकर कुड़मी समाज दो फाड़ में, एक ने जाम वापस लिया, दूसरे का जारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति जताया आभार
मालूम हो कि यह ट्रेन जंगल, पहाड़ और गुफाओं के बीच से निकलेगी. रेल मंडल के सदस्य अरुण जोशी ने रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने और इसमें विस्टाडोम कोच की स्वीकृति देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है. वहीं, यह ट्रेन कब से चलेगी, इसके बारे में रेल मंडल के पास फिलहाल कोई सूचना नहीं आयी है.
ट्रेन की समय सारणी
रांची से यह ट्रेन सुबह 06.10 बजे खुलेगी़ ट्रेन का टाटीसिलवे आगमन 06.28 व प्रस्थान 06.30 बजे, बरकाकाना आगमन 08.05 व प्रस्थान 08.10 बजे, कोडरमा आगमन 10.30 व प्रस्थान 11.00 बजे व गिरिडीह आगमन दिन के 1.10 बजे हेागा. गिरिडीह से यह ट्रेन दिन के दो बजे खुलेगी़ ट्रेन का कोडरमा आगमन 16.10 व प्रस्थान 16.40 बजे, बरकाकाना आगमन 19.10 व प्रस्थान 19.15 बजे, टाटीसिलवे आगमन 21.05 व प्रस्थान 21.07 बजे होगा तथा रांची आगमन रात 9.30 बजे होगा.