झारखंड की राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से चलने वाली कम से कम तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है. दपूरे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि रांची रेल मंडल के अंतर्गत टाटीसिलवे-सांकी रेलखंड पर विकास कार्यों के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसलिए रांची रेल मंडल से चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और एक ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी के मुताबिक, हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन, हटिया-बर्दवान- हटिया पैसेंजर ट्रेन और हटिया-खड़गपुर-हटिया पैसेंजर ट्रेन मंगलवार (9 जनवरी) को रद्द रहेगी. वहीं, न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस ट्रेन नौ जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें