प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेंगी ये ट्रेनें
15 से 19 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 15 से 19 जनवरी तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस, 15 से 19 जनवरी तक कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 15 एवं 17 जनवरी को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
प्रतापगढ़ जंक्शन-वाराणसी के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
15 से 19 जनवरी तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस, 15 से 19 तक फिरोजपुर कैंट से खुलने वाली गाड़ी संख्या13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस और 12, 17 एवं 19 जनवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
विजयवाड़ा रेल डिविजन में विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
-
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस 29 जनवरी से 25 फरवरी तक निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी.
-
ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 29 जनवरी, 05, 12 व 19 फरवरी को निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेगी.
-
ट्रेन संख्या 18637 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 03, 10, 17 व 24 फरवरी को निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेगी.
-
ट्रेन संख्या 12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 30 जनवरी, 04, 06, 11, 13, 18, 20 व 25 फरवरी को निदादावोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा व विजयवाड़ा होकर चलेगी.
Also Read: झारखंड से अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और कब से होगा परिचालन