Hockey Olympic Qualifiers 2024: रांची पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत
रांची की धरती पर कदम रखने के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया ने कहा, हम पूरी तैयारी के बाद आए हैं और हमारा प्रशिक्षण सत्र बहुत अच्छा रहा है इसलिए हम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
By ArbindKumar Mishra | January 3, 2024 10:17 PM
झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम FIH (अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ) हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के लिए बुधवार शाम रांची पहुंची. बिरसा मुंडा हवाईअड्डा पहुंचने पर महिला खिलाड़ियों का पारंपरिक नृत्य और ढोल नगाड़े बजाकर किया गया. इस दौरान हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष श्री भोलानाथ सिंह ने खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.
कप्तान सविता पुनिया बोलीं- पूरी तैयारी के साथ आए हैं
रांची की धरती पर कदम रखने के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया ने कहा, हम पूरी तैयारी के बाद आए हैं और हमारा प्रशिक्षण सत्र बहुत अच्छा रहा है इसलिए हम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
#WATCH | Jharkhand: Indian Women's Hockey team arrived in Ranchi for the FIH ( International Hockey Federation) Hockey Olympic Qualifiers 2024 pic.twitter.com/z7pmXtTYD4
वंदना कटारिया चोटिल होने के कारण ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर
भारतीय महिला हॉकी टीम की अनुभवी फारवर्ड वंदना कटारिया चोटिल होने के कारण ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हो गई हैं जो 13 से 19 जनवरी के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए करारा झटका है. वंदना को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन अभ्यास के दौरान उनके गाल की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। उनकी जगह युवा बलजीत कौर को टीम में लिया गया है.
निक्की प्रधान भारतीय टीम की उप कप्तान
ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड की पहली महिला खिलाड़ी निक्की प्रधान को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है. भारतीय टीम की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है की वंदना टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगी. अभ्यास सत्र के दौरान वह चोटिल हो गई और उन्हें विश्राम करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा, हमें जहां वंदना के अनुभव की कमी खलेगी वहीं बलजीत कौर को उनकी जगह अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा जबकि निक्की प्रधान टीम की उप कप्तान होगी.
भारतीय टीम अपना पहला मैच 13 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी
गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 13 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम पूल बी में अपना दूसरा मैच 14 जनवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगी और 16 जनवरी को इटली से भिड़ेगी. नॉकआउट चरण के मैच 18 और 19 जनवरी को खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमों में जर्मनी, एशियाई खेलों का चैंपियन जापान, चिली और चेक गणराज्य हैं. इन्हें पूल ए में रखा गया है.