खतरे में थी पटना से रांची आ रहे 180 यात्रियों की जान, आसमान में विमान से टकराया पक्षी

Indigo Flight Hit By Vulture: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर मौर्या ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. गिद्ध के विमान से टकराने के बाद विमान को कुछ नुकसान हुआ है. इंजीनियर उसका आकलन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना दिन में 1:14 बजे हुई. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पटना से रांची आ रहे इस विमान को कोलकाता जाना था.

By Mithilesh Jha | June 2, 2025 6:10 PM
an image

Indigo Flight Hit By Vulture| पटना से रांची जाने वाली इंडिगो की फ्लाईट से सोमवार को एक पक्षी टकरा गया. इसके बाद 180 यात्रियों की जान सांसत में आ गयी. विमान (6ई6902) की रांची में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग करायी गयी. सभी 180 यात्री सुरक्षित हैं. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. गिद्ध के विमान से टकराने के बाद विमान 35 मिनट तक हवा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 5 चक्कर लगाये. फिर पायलट ने सुरक्षित तरीके से रांची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी.

पक्षी के टकराने से विमान को हुआ नुकसान

इंडिगो के अधिकारियों ने बतााय कि इंडिगो का एयरक्राफ्ट करीब 4,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. इसी दौरान एक गिद्ध विमान से टकरा गया. इसकी वजह से विमान को नुकसान पहुंचा है. जिस वक्त गिद्ध इस विमान से टकराया, उस वक्त विमान रांची से करीब 10 से 12 नॉटिकल माइल की दूरी पर था. विमान 3000 से 4000 फीट की ऊंचाई पर था.

पटना से रांची आ रहे विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो का यह विमान पटना से रांची आ रहा था. विमान से गिद्ध के टकराने के बाद विमान के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी और रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एयरपोर्ट डायरेक्टर बोले- सभी यात्री सुरक्षित

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर मौर्या ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. गिद्ध के विमान से टकराने के बाद विमान को कुछ नुकसान हुआ है. इंजीनियर उसका आकलन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना दिन में 1:14 बजे हुई. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पटना से रांची आ रहे इस विमान को कोलकाता जाना था.

पटना से एक घंटे देर से उड़ा था विमान

इंडिगो के इस विमान ने पटना से करीब एक घंटे विलंब से उड़ान भरी थी. विमान में 180 यात्री, 4 क्रू मेंबर और 2 पायलट थे. विमान जब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के रन-वे पर लैंड कर रहा था, तो अचानक विमान में बैठे यात्रियों को जोरदार कंपन का अनुभव हुआ. विमान को रन-वे पर ही रोक दिया गया. उद्घोषणा की गयी कि सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठे रहें. विमान के आसपास अग्निशमन वाहन, काफी संख्या में सीआइएसएफ के जवान खड़े थे. जांच के बाद विमान को टर्मिनल बिल्डिंग के पास ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें

Palamu News: 2 हाईवा जलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, 2 हथियार और कारतूस बरामद

Giridih News: निमियांघाट में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 3 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार

JEE Advanced में धनबाद के 50 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, अभिनित पांडेय को 101वीं रैंक

बाबूलाल मरांडी और उनके परिवार को हेमंत सोरेन सरकार से जान का खतरा!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version