Ranchi News: टला हादसा : लैंडिंग से समय इंडिगो के विमान के पहिये में कम थी हवा
इंडिगो का कोलकाता-रांची-पटना विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. लैंडिंग के बाद विमान के सबसे आगेवाले पहिये में हवा कम मिली.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 28, 2025 12:25 AM
रांची. इंडिगो का कोलकाता-रांची-पटना विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. लैंडिंग के बाद विमान के सबसे आगेवाले पहिये में हवा कम मिली. जिसके बाद उसे ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया. विमान में कुल 180 यात्री और छह क्रू मेंबर सवार थे. कोलकाता-रांची-पटना विमान (संख्या : 6ई6152) निर्धारित समय दोपहर 3.05 बजे रांची आया था. उस समय विमान एयरपोर्ट के रन-वे पर सुरक्षित लैंड कर गया. जब यात्रियों के उतरने के बाद विमान की जांच एप्रेन पर की गयी, तो इंजीनियरों ने सबसे आगेवाले टायर में हवा कम पाया.
पटना जाने वाले यात्री नाराज हो गये
इधर विमान को ग्राउंडेड घोषित किये जाने पर पटना जाने वाले यात्री नाराज हो गये. वह एयरलाइंस के काउंटर पर हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि उनके लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की जाये. इसके बाद इंडिगो के अधिकारियों ने पटना जानेवाले 115 यात्रियों के लिए कैब की व्यवस्था की और उन्हें पटना भेजा. इसके अलावा 15 लोगों को लखनऊ जाना था, तो उन्हें दूसरी फ्लाइट से भेजा गया.
दिल्ली से दूसरा टायर मंगाकर बदला जायेगा
इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि विमान के अगले टायर में हवा कम होने की जानकारी मिलने के बाद उसे रद्द कर दिया गया. टायर में हवा क्यों कम हुई, इसकी जांचने की सुविधा रांची एयरपोर्ट पर नहीं है. इसलिए विमान को ग्राउंडेट घोषित कर दिया गया. वहीं दिल्ली से दूसरा टायर मंगा कर बदला जायेगा, जिसके बाद विमान उड़ान भरेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।