Ranchi News : मॉल ऑफ रांची में इनफ्लुएंसर कंपीटिशन, विजेताओं को नकद पुरस्कार
मॉल ऑफ रांची, रातू रोड में रविवार को ''इनफ्लुएंसर कंपीटिशन 2025'' का आयोजन किया गया.
By MUNNA KUMAR SINGH | July 7, 2025 12:58 AM
रांची. मॉल ऑफ रांची, रातू रोड में रविवार को ””इनफ्लुएंसर कंपीटिशन 2025”” का आयोजन किया गया. आयोजन में झारखंड भर से आए 50 से अधिक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स ने हिस्सा लेकर अपनी रचनात्मकता और प्रभावशाली प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों फूड एंड बेवरेज, रिटेल और एंटरटेनमेंट में विभाजित किया गया था. कार्यक्रम का संचालन मॉल ऑफ रांची की मार्केटिंग डायरेक्टर रिंकू लोहिया के निर्देशन में किया गया. इस अवसर पर प्रभात खबर डिजिटल के संपादक जनार्दन पांडेय और चीफ मैनेजर मार्केटिंग स्नेह रंजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
तीनों श्रेणियों में मिला उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान
फूड एंड बेवरेज कैटेगरी में सजोल चक्रवर्ती एंड टीम विजेता बनी. उन्हें 21000 रुपये कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया. वहीं, इसी कैटेगरी में एक्सेप्शनल एफर्ट के लिए रौनक किशोर एंड टीम और श्रुति राज एंड टीम को सम्मानित किया गया. एंटरटेनमेंट कैटेगरी में अंजलि गुप्ता व टीम विजेता बनी. उन्हें 11000 रुपये कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया. वहीं, एक्सेप्शनल एफर्ट के लिए पंकज एंड टीम और उत्कर्ष मिश्रा एंड टीम को सम्मानित किया गया. रिटेल कैटेगरी में सिमरन कौर एंड टीम विजेता बनी. उन्हें 21000 रुपये देकर सम्मानित किया गया. वहीं, एक्सेप्शनल एफर्ट के लिए पीयूष प्रकाश एंड टीम और मुस्कान जायसवाल एंड टीम को सम्मानित किया गया. स्नेहा कौर को स्पेशल कैटेगरी में सम्मानित किया गया. उन्होंने पूरे परिवार के साथ मिलकर रील्स का सीरीज तैयार किया था.
13 अगस्त को मॉल ऑफ रांची मनायेगा दूसरी वर्षगांठ
13 अगस्त को माॅल ऑफ रांची की दूसरी वर्षगांठ है. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं, कई ऑफर भी दिये जा रहे हैं. इसके तहत हर 2000 की शॉपिंग पर स्क्रैच कार्ड दिया जा रहा है. लकी ड्राॅ में भी शामिल हो सकते हैं. इसमें कार सहित कई पुरस्कार जीत सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।