Ranchi News : मंत्री पहुंचे पंजाब, गुरुनानक देव विवि में खेल संबंधी सुविधाओं की ली जानकारी

झारखंड के उच्च व तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार रविवार को पंजाब पहुंचे. इस दौरान मंत्री श्री कुमार अमृतसर स्थित गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में उपलब्ध खेल सुविधाओं का अवलोकन किया.

By PRADEEP JAISWAL | April 27, 2025 5:14 PM
feature

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड के उच्च व तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार रविवार को पंजाब पहुंचे. इस दौरान मंत्री श्री कुमार अमृतसर स्थित गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में उपलब्ध खेल सुविधाओं का अवलोकन किया. मंत्री ने वहां पर वेलोड्रम, इंडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स हॉस्टल और खेल व युवा मामलों के मंत्रालय के सहयोग से संचालित केंद्र का निरीक्षण भी किया. जहां रिहैब कम रिसर्च सेंटर के अंतर्गत सात डिसिप्लिन में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं कोच तैयार किये जा रहे हैं. मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अबुआ सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. जल्द ही झारखंड के विश्वविद्यालयों में भी ऐसी अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की जायेंगी, ताकि युवा प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ सके. गुरुनानक देव विवि में जिन सात डिसिप्लिन की पढ़ाई हो रही हैं. उनमें मुख्य रूप से पीएचडी, एमपीटी (स्पोटर्स फिजियोथेरापी), एमएससी (एक्सरसाइज एंड स्पोटर्स फिजियोलॉजी), एमएससी (स्पोटर्स साइकोलॉजी), मास्टर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और एमएससी इन स्पोटर्स बायोमैकेनिक्स शामिल हैं. मालूम हो कि खेल मंत्री श्री कुमार ने झारखंड में भी खेल विवि की स्थापना की दिशा में कार्य करने का निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version