रांची: रांची पुलिस के आग्रह के बाद अपराधियाें, ड्रग्स कारोबारी व जमीन कब्जा करने वालों की जानकारी पुलिस तक पहुंचने लगी है. इसी सूचना के आधार पर रांची पुलिस कार्रवाई कर रही है. डीआइजी सह एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में यह सूचनाएं बंद लिफाफे में पहुंच रही है. हर दिन समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय तथा एसएसपी आवास के गोपनीय कार्यालय तक बंद लिफाफे के माध्यम से सूचनाएं पहुंच रही हैं. डीआइजी सह एसएसपी का कहना है कि वे बंद लिफाफा में आये पत्र को स्वयं देखते हैं. ध्यान रखा जाता है कि सूचनाएं भेजने वाले का काम उजागर न हो. इन पत्रों में ड्रग्स तस्करी, जमीन पर कब्जे, अड्डेबाजी और अन्य तरह के गैर-कानूनी कार्यों की जानकारी उन्हें प्राप्त हो रही है. पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, जिसमें सफलता मिल रही है. ड्रग्स तस्करी के खिलाफ सबसे ज्यादा गोपनीय पत्र मिले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें