Ranchi News : योग शिविर में प्राणायाम व ध्यान की मिली जानकारी
राज्य योग केंद्र में मंगलवार को तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हो गया. यह शिविर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी को लेकर था.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 21, 2025 12:38 AM
रांची. राज्य योग केंद्र में मंगलवार को तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हो गया. यह शिविर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारी को लेकर था. इस मौके पर योग के विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया. प्रशिक्षणार्थियों को आसन, प्राणायाम और ध्यान आदि की जानकारी दी गयी. राज्य योग केंद्र की संचालिका डॉ अर्चना कुमारी ने शिविर का संचालन किया. शिविर में सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही.
आयुष विभाग करता है संचालन
ज्ञात हो कि राज्य योग केंद्र झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आयुष विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है. यहां प्रतिदिन रविवार सहित सुबह-शाम नि:शुल्क योगाभ्यास कराया जाता है. इस केंद्र में रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रहती है. सरकार की पहल से लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।