RIMS के सेंट्रल लैब में सामने आ रही कई दिक्कतें, प्रबंधन ने बैठक कर मांगे सुझाव

RIMS: रिम्स में कुछ ही दिनों पहले शुरु हुए सेंट्रल लैब में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां मरीजों के ब्लड का सैंपल लेने और जांच की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा रही है. लेकिन जांच की रिपोर्ट समय पर नहीं जारी हो पा रही है. इसे लेकर प्रबंधन ने बैठक की.

By Rupali Das | July 17, 2025 8:27 AM
an image

RIMS: रिम्स के सेंट्रल लैब में पिछले दो दिनों में 561 मरीजों के खून की जांच की गयी है. हालांकि, अस्पताल में 24 घंटे जांच और समय पर रिपोर्ट जारी करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह शुरुआती समस्या है, जिसे प्रबंधन व्यवस्थित करने में जुटा है. इसे सुलभ बनाने के लिए बैठक की गयी.

कर्मचारियों से पूछी गयी परेशानी

सूत्रों ने बताया कि मरीजों के ब्लड का सैंपल, कोडिंग और जांच की प्रक्रिया तो समय पर हो जा रही है. लेकिन जांच रिपोर्ट समय पर जारी नहीं हो पा रही है. अब इस व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए लैब प्रभारी ने बुधवार को कर्मचारियों के साथ बैठक की. कर्मचारियों से ही परेशानी के बारे में पूछा गया. वहीं, उनसे ही इसके निराकरण का सुझाव भी मांगा गया. इसके बाद दो-तीन दिन में सभी प्रकार की समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डेंटल ओटी में नहीं हुई सर्जरी

इधर, डेंटल ओटी में भी अभी सर्जरी शुरू नहीं हो पायी है, क्योंकि ऐनेस्थिसिया डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. डेंटल सर्जन की ओर से सर्जरी के लिए तीन दिन आवंटित करने का आग्रह किया गया है. लेकिन, फिलहाल दो दिन का समय मिलने की उम्मीद है. वहीं, निदेशक और अधीक्षक को पत्र लिख कर डेंटल सर्जरी के लिए अलग से पद स्वीकृत करने का आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें Garhwa Weather: घरों में कैद हुए लोग, 18 घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियां उफान पर, देखें PHOTOS

सेंट्रल लैब भेजने का मुहर हो रहा तैयार

मरीजों को दलालों से बचाने के लिए रिम्स प्रबंधन द्वारा मुहर तैयार किया जा रहा है. यह मुहर ओपीडी में उपलब्ध कराया जायेगा. जहां से परामर्श पर्ची पर रिम्स के सेंट्रल लैब में खून जांच की सुविधा के बारे में बताया जायेगा. यह जानकारी दी जायेगी कि रिम्स में सभी प्रकार के खून जांच की सुविधा मामूली दर पर उपलब्ध है, इसलिए यहां जाकर जांच कराये.

यह भी पढ़ें श्रावणी मेला 2025 का छठा दिन : बाबाधाम में 1.22 लाख और बासुकिनाथ में 83 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

यह भी पढ़ें झारखंड के किसानों का कमाल, 208 करोड़ से अधिक का किया कारोबार, वर्ल्ड बैंक ने की सराहना

यह भी पढ़ें बालासोर में छात्रा की आत्महत्या मामले में झारखंड में शुरू हुई राजनीति, झामुमो-भाजपा आमने-सामने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version