डीएसपी कार्यालय के पीछे बनेगा पार्क, स्थल की हुई मापी

पार्क निर्माण को लेकर गुरुवार को जिप सदस्य सरस्वती देवी के नेतृत्व में रांची से आये जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम और संवेदक ने स्थल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 8:58 PM
feature

जिला अभियंता, संवेदक और जिप सदस्य ने किया स्थल का निरीक्षण पार्क में पाथ-वे, कई तरह के झूले, बैठने के लिए बेंच और छतरी लगेंगे खलारी. डीएसपी कार्यालय के पीछे जल्द ही एक बड़े पार्क का निर्माण होगा. पार्क निर्माण को लेकर गुरुवार को जिप सदस्य सरस्वती देवी के नेतृत्व में रांची से आये जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम और संवेदक ने स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पार्क के लिए स्थल की मापी की गयी. पार्क में लोगों के टहलने के लिए पैदल पाथ-वे, बच्चों के लिए कई तरह के झूले, बैठने के लिए बेंच और छतरी आदि का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम व जिप सदस्य सरस्वती देवी ने संवेदक को गुणवत्तापूर्वक काम करने का निर्देश दिया. कहा कि पार्क निर्माण होने से खलारी के लोगों को सुबह-शाम टहलने और मनोरंजन का एक बेहतर साधन मिलेगा. स्थल निरीक्षण में जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम के अलावा कनीय अभियंता संजीत कुमार, सहायक अभियंता परमानंद पासवान, संवेदक आकाश सिंह, रंजन सिंह बिट्टू, रामसुरत यादव, दिलीप पासवान, सागर गोप, प्रमोद प्रजापति, सत्येंद्र खरवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version