Ranchi News : विद्या मंदिर में भारत माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में गुरुवार को भारत माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा.
By MUNNA KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:03 AM
रांची. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा में गुरुवार को भारत माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और ””अरुणोदय”” पत्रिका लोकार्पण सह आचार्य सम्मान समारोह किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपक रौशन मौजूद थे. उन्होंने कहा कि गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है, गुरु ही शिव है. इस समाज में गुरु का स्थान सर्वोपरि है. अरुणोदय पत्रिका के 13वें संस्करण का लोकार्पण किया गया. मौके पर ब्रह्माजी राव, शक्तिनाथ लाल दास, अखिलेश्वर नाथ मिश्र, नर्मदेश्वर मिश्र, प्रो ब्रजकिशोर जायसवाल, डॉ धनेश्वर महतो, बीके जायसवाल, गुरुशरण प्रसाद, मनोज लकड़ा, सत्यनारायण पांडेय, महावीर सिंह उपस्थित थे.
श्री श्याम मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मना
रांची. श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. सुबह पांच बजे मंदिर का पट खुला और साढ़े पांच बजे मंगला आरती की गयी. विशेष शृंगार व गुरु जी का विशेष पूजन किया गया. यह शृंगार लाल गुलाब, रजनीगंधा, तुलसीदल आदि से किया गया. मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढ़ानढ़निया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष गोपाल मुरारका, डॉ खुशबू गर्ग, कौशल चौधरी, श्याम सुंदर जोशी व मंदिर के आचार्य व नियमित दर्शन करने वाले श्याम भक्तों ने गुरु जी महाराज के भजन गाकर गुरु पूजन प्रारंभ किया. 39वां श्री शालीग्राम पूजन, श्रीसत्यनारायण कथा का पूजन-अनुष्ठान सुनील चौधरी धर्मपत्नी अनीता चौधरी, संकेत चौधरी, अंकित सिंह, खुशी अग्रवाल, निधी यादव, हर्ष मिश्रा, तुषार कुमार, ऋषभ कुमार, शिखा कुमारी, शिल्पी कुमारी, बुलबुल सिंह, इशा बर्नवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।