रांची(वरीय संवाददाता). द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) रांची शाखा और कमेटी फॉर एआइ की ओर से सीएमपीडीआइ के कोयल हॉल में सेमिनार किया गया. विषय जीपीटी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को आगे बढ़ने में कैसे मदद कर रहा था. कोलकाता से आये सीए सुमित बिहानी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऑडिट व लेखांकन के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों की भूमिका बढ़ती जा रही है. आइसीएआइ ने पहल करते हुए आइसीएआइ जीपीटी टूल की शुरुआत की है. यह विशेष रूप से सीए की पेशेवर जरुरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है. यह टूल सीए को तकनीकी, नियामकीय और अनुपालन संबंधी जटिलताओं को समझने और हल करने में सहायता करता है. यह टूल आइसीएआइ और माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से विकसित किया गया है. इसमें विशेष रूप से आइसीएआइ की कोर जानकारी, ऑडिट, जीएसटी, आयकर, लेखा मानक, कंपनी कानून आदि से जुड़ी जानकारी को समाहित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें