Inter and Matric Topper 2020 : मैट्रिक व इंटर के स्टेट टॉपर के लिए शिक्षा मंत्री ने खरीदी कार, इस दिन करेंगे सम्मानित
मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2020 के टॉपर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अल्टो कार देकर पुरस्कृत करेंगे. शिक्षा मंत्री ने छात्रों के लिए कार खरीद ली है. रविवार को उन्होंने टॉपर्स को दी जाने वाली कार के साथ अपना एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया.
By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2020 10:13 AM
रांची : मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2020 के टॉपर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अल्टो कार देकर पुरस्कृत करेंगे. शिक्षा मंत्री ने छात्रों के लिए कार खरीद ली है. रविवार को उन्होंने टॉपर्स को दी जाने वाली कार के साथ अपना एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि यह उन होनहारों के लिए, जिन्होंने इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं.
टॉपर को स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की जयंती के मौके पर 23 सितंबर को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह विधानसभा परिसर में होगा. गौरतलरब है कि मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट के छात्र मनीष कुमार कटियार व इंटरमीडिएट में गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर घोषित किये गये हैं. दोनों विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री अपनी ओर से पुरस्कार स्वरूप कार देंगे.
इसकी घोषणा मंत्री ने मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट प्रकाशन के पूर्व ही की थी. इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के टॉपर विद्यार्थी को मोटरसाइकिल तथा 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को साइकिल देने की भी बात कही है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।