झारखंड में शादी की अनोखी परंपरा, दुल्हन का सिंदूर धोता है दूल्हा और भैसुर के साथ होती है खींचा-तानी की रस्म

Marriage Rituals: सभी धर्म और जाति की अपनी अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपराएं होती है. हर कोई अपने पूर्वजों के समय से चले आ रहे परम्पराओं को निभाता है. उरांव जनजाति की एक खास परंपरा है, जिसमें शादी की अगली सुबह दूल्हा दुल्हन के मांग में लगे सिंदूर को पानी से धोता है.

By Dipali Kumari | May 24, 2025 5:48 PM
an image

Marriage Rituals: किसी भी धर्म में शादी के दौरान कई तरह की रस्मों को निभाया जाता है. बात बस इतनी सी है कि सभी धर्म और जाति की अपनी अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपराएं होती है. हर कोई अपने पूर्वजों के समय से चले आ रहे परम्पराओं को निभाता है. झारखंड में कुल 32 जनजातियां निवास करती हैं. इन सभी के अपने-अपने अलग रीति-रिवाज होते है. इन्हीं में से एक उरांव जनजाति की एक खास परंपरा है, जिसमें शादी की अगली सुबह दूल्हा दुल्हन के मांग में लगे सिंदूर को पानी से धोता है. इन खास रस्मों के बारे में साहित्यकार महादेव टोप्पो ने जानकारी दी है.

रस्मों के पीछे होती है वैज्ञानिक पद्धति

आदिवासियों में शादी की रस्म बिल्कुल वैज्ञानिक पद्धति से होती है. शादी के दौरान जुआड़ का इस्तेमाल किया जाता है, जो बैल के कंधे पर लगता है. इसका सांकेतिक संदेश ये होता है कि जिस तरह दो बैल मिलकर साथ-साथ चलते हैं और आर्थिक उत्पादन करते हैं, उसी तरह दोनों दंपति मिलकर घर गृहस्थी को चलायेंगे. इसके अलावा वर-वधू दोनों मसाला पिसने वाले सिलवट में खड़े होकर वचन लेते हैं कि उनका बंधन भी सिलवट की तरह अटूट रहे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सिंदूर धोने की रस्म

शादी की अगली सुबह वर-वधू दोनों एक कुएं के पास जाते हैं. यहां पर दूल्हा अपनी दुल्हन के मांग में लगे सिंदूर को पानी से धोता है. हालांकि कुछ जगहों पर अब लोग इस रस्म का पालन नहीं करते हैं. यह रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा कुएं से पानी खींचता है और 3 मिट्टी के घड़ों में पानी भरता है. इससे पहले तीनों घड़े और कुएं की पूजा की जाती है. दुल्हन पानी से भरे एक घड़े को सिर पर रखकर और दूल्हा एक बांस से दोनों छोर पर एक-एक घड़ा बांधकर घर की ओर बढ़ता हैं.

भैसुर के साथ होती है खास रस्म

घर पहुंचने पर दुल्हे के पास घड़े में जो पानी होता है उससे पूजा की जाती है. जबकि दुल्हन के सिर पर जो पानी का घड़ा होता है उसे दुल्हे का बड़ा भाई उतारता है. इस दौरान खींचा-तानी में दोनों एक-दूसरे को भिंगोने का प्रयास करते हैं. इस रस्म के बाद ही दुल्हन अपने भैसुर या जेठ से दूरी बनाकर रखती है.

इसे भी पढ़ें

Naxal News: मुठभेड़ में घायल जवान को लाया गया रांची, अस्पताल पहुंचे संजय सेठ

Rath Yatra: रांची की भव्य रथ यात्रा में इस बार क्या होगा खास, रथ खींचने उमड़ेगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

JPSC Result: जेपीएससी मुख्य परीक्षा के रिजल्ट में देरी पर भाजपा ने उठाये सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version