रांची. बीआइटी मेसरा में बुधवार को अपने वातावरण को जानें : एटमॉस्फेयरिक साइंस विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता वीसी डॉ इंद्रनील मन्ना, चेयरपर्सन डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स डॉ राजीव कुमार सिन्हा, डॉ निशि श्रीवास्तव और डॉ स्वागता पायरा ने की. डॉ सुदीप दास और प्रो सुनीता केसरी ने वातावरण के लिए जरूरी वन अधिकृत क्षेत्र और पर्यावरण को इससे होनेवाले फायदे पर चर्चा की. आंकड़ों के जरिये लगातार घट रहे वन अधिकृत क्षेत्रों और इससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रेखांकित किया. वहीं, यूनिवर्सिटी डी स्ट्रॉसबर्ग फ्रांस के प्रो डॉ नगेज ब्लांड ने वैश्विक क्लाइमेट कमेटी की अध्यक्षता करते हुए पर्यावरण के लिए उपयोगी वन क्षेत्र और इसका क्लाइमेट चेंज पर पड़नेवाले प्रभाव पर विचार दिये. मौसम विभाग के रांची निदेशक अभिषेक आनंद ने वातावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए जरूरी पहल से अवगत कराया. इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार, डॉ तनुश्री भट्टाचार्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें