Ranchi News : संकल्प और आत्मविश्वास से बदल रही जिंदगी

हर साल 23 जून को इंटरनेशनल विडो दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन उन महिलाओं को समर्पित है, जिसने अपने पति को खोने के बाद समाज की उपेक्षा, तीरस्कार, गरीबी, भेदभाव को झेला है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 23, 2025 1:03 AM
an image

विधवाओं के संघर्ष और हौसले को समर्पित ‘अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस आज

अगर मन में है विश्वास तो

साथी पतवार बन जुड़ते जातेनैया मंझधार पार लग जाती है…रांची. हर साल 23 जून को इंटरनेशनल विडो दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन उन महिलाओं को समर्पित है, जिसने अपने पति को खोने के बाद समाज की उपेक्षा, तीरस्कार, गरीबी, भेदभाव को झेला है. पति के जाने के बाद महिलाएं सामाजिक बहिष्कार और हिंसा का शिकार तो होती हैं. साथ ही भावनात्मक और आर्थिक परेशानियों को झेलकर आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं. इस दिवस पर ऐसी कुछ महिलाओं की संघर्ष को जानते हैं, जो अकेले रहकर इन सामाजिक पीड़ा को झेला और आगे बढ़ी. विधवा महिलाओं को कई कानूनी अधिकार हैं. संपत्ति में अधिकार, भरन पोषण का अधिकार, पुनर्विवाह का अधिकार के अलावा विधवा को सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है. घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार भी प्राप्त है.

संघर्ष की मिसाल बनीं अर्पणा सिंह

मनीषा ने पढ़ाई पूरी कर बच्चों को संवारा

अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी की मनीषा ने भी विषम परिस्थितियों में हार नहीं मानी. शादी के कुछ वर्षों बाद लंबी बीमारी के चलते पति का निधन हो गया. उस समय बेटी मात्र साढ़े पांच साल की थी और बेटे का जन्म पति के निधन के दो महीने बाद हुआ. मनीषा ने अपनी अधूरी पढ़ाई को फिर से शुरू किया और बच्चों के पालन-पोषण के साथ-साथ पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. वर्तमान में पीयूपी कॉलेज मोतिहारी में गृह विज्ञान विभाग में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version