अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए रांची तैयार, बिरसा मुंडा फन पार्क में होगा राजकीय कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी लेंगे हिस्सा

International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर आज शनिवार को रांची के बिरसा मुंडा फन पार्क में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आयोजन को लेकर आयुष निदेशालय की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह हिस्सा लेंगे. मौके पर पूरे राज्यभर के स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न संस्थानों में योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

By Guru Swarup Mishra | June 21, 2025 6:07 AM
an image

International Yoga Day 2025: रांची-11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को राजकीय कार्यक्रम ओल्ड जेल परिसर में बनाये गये बिरसा मुंडा फन पार्क में आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी है. निदेशक आयुष सीमा कुमारी उदयपुरी ने इस संबंध में आमंत्रण जारी किया है. आयोजन को लेकर आयुष निदेशालय की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मौके पर पूरे राज्य भर के स्कूल, कॉलेजों व विभिन्न संस्थानों में योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य लेंगे हिस्सा


कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत प्रातः 5:30 बजे से 8:00 बजे तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे.

पटेल पार्क हरमू कार्यक्रम


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पटेल पार्क हरमू में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन पतंजलि योगपीठ की ओर से आयोजित की जा रही है. योग का कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से शुरू होगा. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटेल पार्क हरमू में आठ वर्षों से विभिन्न पार्कों में प्रतिदिन योग व प्राणायाम कराया जा रहा है.

गांधीनगर अस्पताल में योग कक्ष का शुभारंभ


रांची के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के गांधीनगर चिकित्सालय परिसर में योग कक्ष शुरू किया गया है. इसका उदघाटन कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) हर्षनाथ मिश्र ने किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और सुदृढ़ मन किसी भी संस्था की सबसे बड़ी पूंजी होती है. योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को, बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच को भी सुदृढ़ करता है. यह योग कक्ष न केवल कर्मचारियों के लिए, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी उपलब्ध रहेगा. इससे सभी को नियमित योगाभ्यास करने की सुविधा मिल सकेगी. मौके पर जीएम कल्याण रेखा पांडेय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्नेश जैन भी मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version