Ranchi News: जेपीएससी : 110 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 22 से
चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) के कुल 110 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए अब इंटरव्यू 22 से 25 मई तक आयोग कार्यालय में लिया जायेगा.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 4, 2025 8:51 PM
रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) के कुल 110 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए अब इंटरव्यू 22 से 25 मई तक आयोग कार्यालय में लिया जायेगा. पूर्व में इंटरव्यू की तिथि पांच से आठ मई 2025 तक निर्धारित थी, जिसे स्थगित कर नयी तिथि निर्धारित की गयी. इस नियुक्ति परीक्षा में झारखंड स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं.
सत्यापन 22 से 25 अप्रैल 2025 तक किया था
आयोग ने आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन 22 से 25 अप्रैल 2025 तक किया था. आवेदन करनेवाले 441 अभ्यर्थियों के आवेदन मापदंड पूरा नहीं होने पर रद्द कर दिये गये हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग में यह नियुक्ति परीक्षा वर्ष 2022 से चल रही है. कागजात सत्यापन के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को दो बार मौका दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।