झारखंड में ये 15 कंपनियां करेंगी 30 हजार करोड़ का निवेश, किस महीने होगा एमओयू? सीएम हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश
Investment In Jharkhand: झारखंड में 15 कंपनियां 30 हजार करोड़ का निवेश करेंगी. एमओयू के लिए मार्च में कभी भी समारोह आयोजित हो सकता है. इससे 8400 को प्रत्यक्ष और 9500 को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे.
By Guru Swarup Mishra | February 15, 2025 6:40 AM
Investment In Jharkhand: रांची, सुनील चौधरी-झारखंड में 15 कंपनियों के साथ 30 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के लिए मार्च में एमओयू होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. इन कंपनियों के निवेश से 8400 को प्रत्यक्ष और 9500 को अप्रत्यक्ष कुल 17900 को रोजगार के अवसर मिलेंगे. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने भी इन कंपनियों की समीक्षा कर तेजी से इनका काम करने का करने निर्देश दिया था. इन कंपनियों में स्टील, सीमेंट और पावर प्लांट से लेकर हैंड बैग बनाने तक के प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी से भी कंपनी के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. बताया गया कि मुख्यमंत्री से एमओयू के लिए समय मांगा जायेगा. मार्च में कभी भी समय मिलते ही एमओयू के लिए एक बड़े समारोह का आयोजन किया जायेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।