झारखंड का वह अहम केस, जिसमें हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुना दिया अलग-अलग फैसला, अब आगे क्या होगा?

IPS Amarjeet Balihar Case: झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ में शामिल जजों ने नक्सली हमले में शहीद पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार के हत्यारों की फांसी की सजा के खिलाफ दायर अपील और सजा कंफर्म करने को लेकर सरकार की अपील याचिकाओं पर अलग-अलग फैसला सुनाया है. एक जज ने अपील स्वीकार करते हुए फांसी की सजा से उन्हें बरी कर दिया, जबकि दूसरे जज ने फांसी के सजायाफ्ता की अपील खारिज कर दी और राज्य सरकार की अपील स्वीकार करते हुए नौकरी और मुआवजे का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | July 20, 2025 3:02 PM
an image

IPS Amarjeet Balihar Case: रांची, राणा प्रताप-नक्सली हमले में शहीद पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार के हत्यारों की फांसी की सजा के खिलाफ दायर अपील और सजा कंफर्म करने को लेकर सरकार की अपील याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ में शामिल जजों ने अलग-अलग फैसला सुनाया है. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने सुखलाल और सनातन बास्की की अपील को स्वीकार करते हुए फांसी की सजा से उन्हें बरी कर दिया, जबकि खंडपीठ के दूसरे जज जस्टिस संजय प्रसाद ने राज्य सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए फांसी की सजा बरकरार रखी और शहीदों को मुआवजा देने और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का आदेश दिया.

फांसी के सजायाफ्ता की अपील खारिज, इन्हें नौकरी और मुआवजा


झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद ने अपने फैसले में कहा है कि पाकुड़ के तत्कालीन शहीद एसपी अमरजीत बलिहार के परिवार को 2 करोड़ मुआवजा, पुत्र या पुत्री को डीएसपी या डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त करने, शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को 50- 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने का निर्देश दिया है. इन्होंने फांसी के सजायाफ्ता की अपील खारिज कर दी है.

अब चीफ जस्टिस के पास जाएगा यह केस


राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक विनीत कुमार वशिष्ठ ने झारखंड हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा था. वहीं दोनों सजायफ्ता की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र एस सिंह ने पक्ष रखा था. अपीलकर्ता के अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ने बताया कि अब यह मामला झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पास जाएगा. इसके बाद अलग बेंच बनेगा, जो इस मामले की फिर से सुनवाई करेगा.

नक्सली हमले में एसपी और पांच बॉडीगार्ड हो गए थे शहीद


2 जुलाई 2013 को पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार जब दुमका में पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद काठीकुंड के रास्ते वापस पाकुड़ लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. इसमें एसपी बलिहार के पांच बॉडीगार्ड (अंगरक्षक) शहीद हो गए थे. अमरजीत बलिहार ने इसके बावजूद अंतिम सांस तक मुकाबला किया, लेकिन वे नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते से इस कदर घिर चुके थे कि इस घटना में वे शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें: श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version