Home Badi Khabar IRCTC/Indian Railways News : झारखंड से ओडिशा के लिए ट्रेन से सफर करना होगा आसान, पुरी से हटिया के लिए चलेगी ये ट्रेन, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways News : झारखंड से ओडिशा के लिए ट्रेन से सफर करना होगा आसान, पुरी से हटिया के लिए चलेगी ये ट्रेन, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

0
IRCTC/Indian Railways News : झारखंड से ओडिशा के लिए ट्रेन से सफर करना होगा आसान, पुरी से हटिया के लिए चलेगी ये ट्रेन, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इसी क्रम में झारखंड से ओडिशा का सफर आसान करने के लिए एक अप्रैल से एक ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. पुरी से हटिया के बीच चलने वाली इस ट्रेन से यात्रा करने में लोगों को राहत मिलेगी.

एक अप्रैल से पुरी-हटिया-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 08452 प्रतिदिन पुरी से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी. अगली सुबह 10:45 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 08451 हटिया-पुरी स्पेशल हटिया से शाम चार बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 06:10 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच हैं.

Also Read: हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में हवलदार समेत दो लोगों की मौत, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में समपार फाटक के स्थान पर लो हाइट सबवे के निर्माण किये जाने के कारण हटिया-गोरखपुर स्पेशल (05027) 12 से 19 अप्रैल तक हटिया से तीन घंटे विलंब से खुलेगी. यह ट्रेन उस तिथि के अलावा 26 से तीन एवं 10 मई को अपने निर्धारित समय 16:50 बजे के स्थान पर 19:50 बजे हटिया से खुलेगी. इसी तरह वापसी में गोरखपुर-हटिया स्पेशल (05028) 13, 20, 27 अप्रैल तथा चार व 11 मई को निर्धारित समय प्रात: 07:25 बजे के स्थान पर (120 मिनट विलंब से) 09:25 बजे गोरखपुर से खुलेगी. पुरी से हटिया के लिए ट्रेन चलने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Jharkhand News : रांची के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से B.Ed की मान्यता रद्द, आक्रोशित छात्रों का नेपाल हाउस के समक्ष विरोध प्रदर्शन

Posted By : Guru Swarup Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version