International Yoga Day: आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और रांची विधायक सीपी सिंह ने राजधानी में होने वाले योग दिवस के कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान मंत्री दोनों ने भी योग किया. मंत्री इरफान अंसारी ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
योग एक प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास है – इरफान अंसारी
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है, “योग एक प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास है, जिसका उद्देश्य मन, शरीर और आत्मा को एकजुट करना है. आज बिरसा मुण्डा फन पार्क, जेल मोड़, रांची में कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.” इस अवसर पर उन्होंने आरोग्य, स्वास्थ्य और शांति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
योग एक प्राचीन भारतीय आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास है, जिसका उद्देश्य मन, शरीर और आत्मा को एकजुट करना है।
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) June 21, 2025
आज बिरसा मुण्डा फ़न पार्क, जेल मोड़, रांची में कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत 11वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
आइए.. आरोग्य, स्वास्थ्य और… pic.twitter.com/wLRtedsNNp
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विधायक सीपी सिंह ने दी योग दिवस की शुभकामनाएं
बता दें कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची विधायक सह भाजपा नेता सीपी सिंह भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ मंच पर दिखे. वरिष्ठ भाजपा नेता अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा, ” 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क एवं हिंदपीढ़ी मण्डल अंतर्गत बड़ा तालाब के निकट शिव मंदिर प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया.”
11वें #अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस के अवसर पर जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क एवं हिंदपीढ़ी मण्डल अंतर्गत बड़ा तालाब के निकट शिव मंदिर प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया। pic.twitter.com/iTinAGz4Fu
— CP Singh (@bjpcpsingh) June 21, 2025
इसे भी पढ़ें
देवघर एम्स में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह