मंत्री इरफान अंसारी के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- झूठा प्रोपगेंडा चला रही BJP, उन्हें मोहरा बनाने की कोशिश
Irfan Ansari: झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा झूठा प्रोपगेंडा फैलाकर इरफान अंसारी को मोहरा बनाने का काम कर रही है. बीजेपी हर चुनाव में इसका इस्तेमाल करती है.
By Sameer Oraon | October 28, 2024 10:39 AM
रांची : कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि महागठबंधन सरकार के एजेंडे में महिला सम्मान की रक्षा और आर्थिक सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता में है. मंईयां सम्मान योजना से डरी हुई भाजपा महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को मोहरा बना रही है. भाजपा झारखंड में झूठ का प्रोपगेंडा चला रही है. जब भी देश के किसी राज्य में चुनाव होता है, तो भाजपा इसका प्रयोग करती है.
झूठा प्रचार कर रही है भाजपा
सोनाल शांति ने आगे कहा कि भाजपा हर चुनाव में इसका प्रयोग कर समाज को दो धुरी में बांट कर इसका फायदा उठाने का प्रयास करती है. पिछले कई महीने से भाजपा द्वारा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के खिलाफ किये गये षड्यंत्र को योजनाबद्ध तरीके से फैलाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, उसमें सफलता नहीं मिलने पर सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से झूठा प्रचार कर रही है.
सोनाल शांति ने कहा कि इसी एजेंडे के तहत संताल परगना को मुफीद जगह मान कर चुनाव में जीत हासिल करने का प्रयास कर रही है. वहां के मतदाताओं के बीच सामुदायिक विभेद पैदा करने की मुहिम चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ के मुद्दे पर जब हिमंता विश्वा सरमा व बाबूलाल मरांडी को मुंह की खानी पड़ी, तो अब महिला सम्मान के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधि के लिए नगर वधू जैसे शब्द का प्रयोग करते हैं. तब श्री मरांडी या श्री विश्वा सरमा को महिला सम्मान की कोई चिंता नहीं होती है.
तो क्या भाजपा की सलाह पर सरकार चलायेंगे हेमंत : कांग्रेस
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।