Shibu Soren Death: क्या कल झारखंड में रहेगी छुट्टी?
Is Tomorrow Holiday in Jharkhand: आज सोमवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके सम्मान में तीन दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राज्य में किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा.
By Dipali Kumari | August 4, 2025 3:44 PM
Is Tomorrow Holiday in Jharkhand: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है. गुरु जी के सम्मान में तीन दिनों के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राज्य के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. इसके अलावा किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा.
राज्य के सभी कार्यालय कल रहेंगे बंद
राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय आज 4 अगस्त और कल 5 अगस्त को बंद रहेंगे. इसके अलावा राज्य के स्कूल, कॉलेज या अन्य संस्थानों में भी दो दिनों की छुट्टी रहेगी.
कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे गुरु जी
मालूम हो बीते लगभग एक महीने से गुरु जी अस्पताल में इलाजरत थे. आज सोमवार की सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अंतिम सांस ली. लंबे समय से किडनी की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गुरुजी को 19 जून 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी हालत बिगड़ गयी. हालांकि, इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. काफी दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने आज अंतिम सांस ली.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।