रांची का ट्रैवल एजेंट निकला ISI का जासूस, स्पेशल सेल की टीम ने किया गिरफ्तार

ISI Agent in Ranchi: रांची के डोरंडा का रहने वाला एक ट्रैवल एजेंट आईएसआई का एजेंट निकला. वह भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज को पाकिस्तान पहुंचाने में मदद कर रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

By Rupali Das | May 23, 2025 3:01 PM
an image

ISI Agent in Ranchi: रांची के डोरंडा इलाके के एक युवक को आईएसआई का एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई ‘ के स्लीपर नेटवर्क से जुड़े दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी नेपाल का रहनेवाला अंसारुल मियां अंसारी है. जबकि दूसरा झारखंड की राजधानी रांची का रहनेवाला अखलाक आजम है. बताया जा रहा है कि अखलाक डोरंडा की रहमत कॉलोनी में रहता है और ट्रैवल एजेंट का काम करता था. फिलहाल, दोनों एजेंटों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में दे दिया है.

आईएसआई के नेटवर्क का खुलासा

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर साल 2025 जनवरी से लेकर मार्च तक एक अभियान चलाया था. इसी दौरान सेल के सामने ‘आईएसआई’ के नेटवर्क का खुलासा हुआ था. स्पेशल सेल की टीम ने पाकिस्तान जाने की तैयारी में जुटे अंसारुल मियां अंसारी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से सेना से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किये थे. अंसारुल ने पूछताछ में अखालक का जिक्र किया था. इसी के आधार पर अखलाक आजम की गिरफ्तारी हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कतर में हुई थी आईएसआई हैंडलर से मुलाकात

वहीं, आईएसआई एजेंट अंसारुल ने पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि वह पहले कतर में कैब ड्राइवर का काम करता था. वहीं उसकी मुलाकात ‘आईएसआई ‘ के एक हैंडलर से हुई थी. जिसके बाद उसे पाकिस्तान ले जाकर ‘आईएसआई’ के सीनियर अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया. उसके बाद उसे पाकिस्तान से उसे नेपाल के रास्ते दिल्ली भेजा गया था, ताकि वह दिल्ली समेत देश के किसी भी इलाके में आईएसआई की साजिश को अंजाम दे सके. साथ ही आईएसआई ने अंसारुल को भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण और गोपनीय दस्तावेज तैयार कर एक सीडी में डाल कर पाकिस्तान भेजने की जिम्मेदारी दी थी. दूसरी ओर गिरफ्तार अखलाक आजम, आईएसआई एजेंट अंसारुल की भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज को पाकिस्तान पहुंचाने में मदद कर रहा था.

इसे भी पढ़ें

Best Places to visit in Jharkhand: पर्यटकों के लिए स्वर्ग कहे जाते हैं झारखंड के ये 3 पर्यटन स्थल, जानिये क्या है खास

Illegal Clinics in Palamu: स्वास्थ्य विभाग की जांच में फर्जी क्लिनिकों का भंडाफोड़, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे तीन निजी अस्पताल

GST Scam: जमशेदपुर जीएसटी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपये किये जब्त, 800 करोड़ का है स्कैम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version