Ranchi news : डिग्री देने के साथ सामाजिक जिम्मेवारी निभाना भी जरूरी : कुलपति

रांची विश्वविद्यालय ने मनाया अपना 66 वां स्थापना दिवस समारोह

By DEEPESH KUMAR | July 12, 2025 7:37 PM
an image

: रांची विश्वविद्यालय ने मनाया अपना 66 वां स्थापना दिवस समारोह : पीजी के टॉपरों व खेल व कल्चरल इवेंट में बेहतर करनेवाले सम्मानित विशेष संवाददाता, रांची रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा है कि हमें रांची विवि के लिए बहुत कुछ नया करना है. राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुसार विवि को आगे बढ़ाना है. शिक्षकों की कमी को दूर करना प्राथमिकता है. शिक्षकों की कमी फिलहाल हम टॉपरों की मदद से पूरा कर सकते हैं. विवि को डिग्री देने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेवारी भी निभाना है. उद्योगों की आवश्यकता के आधार पर मानव संसाधन तैयार करने के साथ-साथ शोध भी करने की आवश्यकता है. यहां के विद्यार्थियों के विकास के लिए पूर्ववर्ती छात्रों की भी मदद ली जा सकती है. जो बड़े-बड़े पदों पर आसीन हैं, ताकि उद्योग व पूर्ववर्ती छात्रों की मदद से विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दे सकेंगे. इसके लिये विवि में एक केंद्र स्थापित करना होगा. कुलपति प्रो सिंह शनिवार को रांची विवि के 66वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. कुलपति ने कहा कि सभी कॉलेजों की आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. प्रयोगशालाओं को उत्कृष्ट बनाना है. प्राचार्य भी अपनी जिम्मेवारी समझें. वे स्वयं कॉलेजों का भी विजट करेंगे. कुलपति ने कहा कि शोध की गुणवत्ता बहुत जरूरी है. इसलिए इसे और विकसित करना है. नयी शिक्षा नीति में शिक्षण व शोध महत्वपूर्ण है. यहां के शिक्षक और कर्मचारी समर्पित और जिम्मेवार हैं. शिक्षक स्वयं को और अनुभवी बनायें. इससे पूर्व विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि रांची विवि की ख्याति से कोई समझौता नहीं होगा. यहां के कर्मचारी उच्च आदर्श वाले हैं. मंच पर विवि के वित्त परामर्शी डॉ अजय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता भी उपस्थित थे. विवि परफॉर्मिंग व फाइन आर्ट विभाग तथा योग विभाग के विद्यार्थियों ने कुलगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाट्य प्रस्तुत किये. संचालन वोकेशनल काउंसिल की उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह ने किया. कुलपति ने पीजी के टॉपरों सहित खेल व कल्चरल इवेंट में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर डॉ प्रीतम कुमार, डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, अजय प्रकाश, डॉ पीके चौधरी, डॉ अर्चना दुबे, डॉ वंदना कुमारी, डॉ पंकज चतुर्वेदी, डॉ पीके झा, डॉ नैनी सक्सेना, डॉ परवेज हसन, डॉ विनोद नारायण, डॉ मनोज कुमार, डॉ बीपी वर्मा, डॉ शमशुन नेहार, डॉ सुप्रिया, डॉ नयनी सक्सेना, डॉ सीमा केसरी, डॉ आनंद ठाकुर, डॉ आशीष कुमार झा, डॉ अबरार अहमद, डॉ किरण कुमारी, डॉ बीआर झा, डॉ किशोर सुरीन आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version