विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, लापुंग, इटकी, मांडर और चान्हो प्रखंड स्थित सभी हाई स्कूलों के प्रधान शिक्षकों व शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक
By KEDAR MAHTO BERO | July 19, 2025 9:57 PM
प्रतिनिधि, बेड़ो.
मांडर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंडों को शिक्षा का हब बनाना है. सभी हाई स्कूलों के शिक्षण व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन जरूरी है. स्कूली छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना अनिवार्य है. उक्त बातें पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बेड़ो के प्रांगण में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, लापुंग, इटकी, मांडर और चान्हो प्रखंड स्थित सभी हाई स्कूलों के प्रधान शिक्षकों व शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही. बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की रणनीति बनायी. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके लिए 18 अगस्त तक फॉर्म भरना और जमा करना अनिवार्य होगा. पांच सितंबर को प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. कहा कि विद्यालयों में व्याप्त समस्याओं का निराकरण के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी समस्याएं लिखित रूप से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को भेजें. मौके पर सीओ प्रताप मिंज, बीइइओ शांति मुनी तिर्की, सीमा कुमारी, कल्पना तांती, सीओ प्रताप मिंज, उप प्रमुख मोदसिर हक, प्रो करमा उरांव, नवल किशोर सिंह, क्विज प्रतियोगिता के प्रभारी प्रो रितेश सिंह, सह प्रभारी देवनिश तिग्गा, पंचू मिंज, मीर मुस्लिम हुसैन, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हेनरिता मिंज, बीपीओ, सीआरपी व विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
बॉटम फ्लैग ::::: विधानसभा स्तरीय प्लस टू उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक, पूर्व मंत्री ने कहा
बेड़ो, बैठक में उपस्थित प्रखंडों के प्लस टू उच्च विद्यालयों के शिक्षक.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।