धीरज साहू ने जमीन में गाड़ रखे हैं पैसे और ज्वेलरी? मशीन से ऐसे ढूंढ रही आईटी की टीम, देखें VIDEO

झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस नेता धीरज साहू के आवास पर एक बार फिर आईटी ने दबिश दी है. बुधवार सुबह से डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पहुंची है. वहीं आयकर विभाग की टीम फिर से धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर भी पहुंचकर रेड कर रही है.

By Jaya Bharti | December 13, 2023 1:08 PM
an image

Income Tax Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित घर पर आयकर विभाग की छापामारी आज भी जारी है. जियो सर्विलांस मशीनों के साथ एक बार फिर धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस नेता के आवास पर 12 दिसंबर की देर रात को ही सर्विलांस मशीनों के साथ टीम पहुंच गई थी. बुधवार (13 दिसंबर) की सुबह से डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पहुंची और जांच कर रही है. खबर है कि आयकर विभाग की टीम फिर से धीरज साहू के लोहरदगा स्थित आवास पर पहुंचकर रेड कर रही है.

धीरज साहू के घर मशीन से ढूंढे जा रहे हैं नोट

धीरज साहू के लोहरदगा स्थित ठिकानों पर 6 दिसंबर को शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी 9 दिसंबर को खत्म हो गई थी. 12 दिसंबर की सुबह आईटी ने फिर से धीरज साहू के लोहरदगा स्थित फार्म हाउस पर दबिश दी है, जहां आयकर अधिकारी धीरज साहू के घर के अंदर एक मशीन का उपयोग करके सर्वेक्षण कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जमीन के नीचे कोई पैसा छिपा हुआ है या नहीं.

बता दें कि पिछले सप्ताह ही झारखंड, बंगाल और ओडिशा में धीरज साहू और उनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी हुई. ओडिशा में 350 करोड़ रुपए से अधिक नकदी आयकर विभाग की टीम ने जब्त की है. नोटों की गिनती के दौरान 29 मशीनें जल गईं. हैदराबाद से बड़ी-बड़ी मशीनें मंगानी पड़ी थी. मंगलवार को आयकर विभाग की टीम को सूचना मिली कि धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित घर में जमीन के अंदर सोना, हीरा सहित अन्य जेवरात छिपा कर रखे गये हैं. इस सूचना के बाद छह गाड़ियों से आयकर अधिकारियों की टीम शाम करीब पांच बजे धीरज साहू के घर पहुंची. इसके बाद जिओ फिजिकल इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से उनके घर के परिसर की जांच शुरू की गयी.

Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सदन में गरमायेगा धीरज साहू का मामला, नोटों का हिसाब मांगेगा विपक्ष

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version