फॉल्ट ढूंढ कर बनाने में लग गये सात घंटे, कोकर डिवीजन में घंटों गुल रही बिजली
झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है.
By PRAVEEN | July 2, 2025 12:22 AM
रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है. जेबीवीएनएल क्षेत्र के 33/11 केवीए कोकर रूलर सबस्टेशन से जुड़े 11 केवीए अयोध्यापुरी फीडर से जुड़े बड़े रिहायशी इलाके में मंगलवार दोपहर 1:40 बजे जो बिजली गयी, वह रात 08:00 बजे बहाल हो सकी. इस दौरान एक बड़े इलाके में सात घंटे से ज्यादा आपूर्ति बंद रही. यह स्थिति विकास सबस्टेशन को जोड़ने वाली 33 केवीए लाइन पर 11 केवीए एचटी तार के गिरने से उत्पन्न हुई थी. महावीर नगर के पास बिजली मिस्त्री मरम्मत के काम में जुटे रहे. यहां परेशानी इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई कि इससे तार बुरी तरह से डैमेज हो गया था. देर शाम तक पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहा. यहां तक कि सारी स्ट्रीट लाइटें तक बुझ गयीं. बिजली कटने से रात भर लोग परेशान रहे.
जंपर काट कर आधे इलाके को दी गयी बिजली
फॉल्ट ठीक करने में लंबा वक्त लगा
कोकर रूलर पॉवर सबस्टेशन से जुड़े इस फीडर में ओवरहेडेड तारों के संपर्क में आने के चलते तकनीकी समस्या आयी. तकनीकी खराबी उत्पन्न हुई तो इसकी जानकारी इलाके के कनीय और सहायक अभियंता को दी गयी, वह मौके पर भी पहुंचे लेकिन तकनीकी कर्मचारियों ने इसे ठीक करने में लंबा वक्त लिया. फॉल्ट होने से पूरे इलाके की सप्लाई बंद हो गयी. बिजली कर्मचारियों का गैंग फॉल्ट ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग पर निकला, दूसरी पेट्रोलिंग फीडर से जुड़े इलाके में हो रही थी. बिजली विभाग ने फॉल्ट को ढूंढने का काम शुरू तो किया, लेकिन कर्मचारियों को मामूली फॉल्ट ढूंढने में ही करीब एक घंटे लग गये. इसके अगले छह घंटे बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल हो सकी.
हजारों लोगों की दिनचर्या खराब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।