Ranchi news : सालाना 80 लाख राजस्व देनेवाला आइटीआइ बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील, यात्री परेशान

यात्रियों को बसों तक पहुंचने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है. हर दिन यहां से 200 से अधिक बसें खुलती हैं, पर नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान.

By RAJIV KUMAR | July 8, 2025 11:15 PM
an image

रांची.

बारिश ने राजधानी के हेहल स्थित आइटीआइ बस स्टैंड का हाल बेहाल कर दिया है. नगर निगम की उदासीनता के कारण पूरा बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है. यात्रियों को बसों तक पहुंचने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे उनके कपड़े गंदे हो रहे हैं और छोटे बच्चे फिसलकर गिर रहे हैं. यह सार्वजनिक सुविधा की दयनीय स्थिति को दर्शाती है. अधिकारियों की अनदेखी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है.

रोज 200 से अधिक बसें खुलती हैं

ज्ञात हो कि इस बस स्टैंड से प्रतिदिन 200 से अधिक बसें गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए खुलती हैं. आइटीआइ बस स्टैंड से रांची नगर निगम सालाना 80 लाख रुपये राजस्व की वसूली करता है. लेकिन, इसके विकास पर ध्यान नहीं देता है. बस ड्राइवर व कंडक्टरों की मानें, तो अगर इस राशि से केवल एक बार पेवर ब्लॉक यहां बिछा दिया जाये, तो स्टैंड में कीचड़ की समस्या ही खत्म हो जायेगी. लेकिन, निगम इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है.

राजधानी की साख पर लग रहा बट्टा

आइटीआइ बस स्टैंड राजधानी की साख पर बट्टा लगा रहा है. क्योंकि, हर दिन यहां से झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा ओड़िशा, छत्तीसगढ़ व यूपी से बसें आती हैं. ऐसे में जो भी बाहर से आनेवाले लोग इस स्टैंड का हाल देखते हैं, तो उनके मन में इस राज्य व राजधानी को लेकर एक नकारात्मक छवि बनती है.

शौचालय तक पहुंचना हुआ मुश्किल

बस स्टैंड में दर्जनों अवैध दुकानें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version