Home झारखण्ड रांची कब होगी जैक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा ? अगले हफ्ते की बैठक में लिया जाएगा फैसला

कब होगी जैक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा ? अगले हफ्ते की बैठक में लिया जाएगा फैसला

0
कब होगी जैक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा ? अगले हफ्ते की बैठक में लिया जाएगा फैसला

रांची : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह तक अंतिम निर्णय लिये जाने की संभावना है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस संबंध में जल्द ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने गुरुवार को जैक के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में जैक के कार्यों की जानकारी ली. कक्षा आठ से लेकर इंटर तक की परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गयी. राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कारण फिलहाल 31 जनवरी तक विद्यालय बंद है. इस कारण परीक्षा को लेकर सरकार से अनुमति लेने का निर्णय लिया गया.

सरकार से अनुमति मिलने पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी. अगले सप्ताह तक इस संबंध में निर्णय ले लिये जाने की संभावना है. मैट्रिक इंटर के साथ-साथ कक्षा आठ, नौ व 11 वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि भी घोषित की जायेगी.

Posted by : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version