JAC 10th Board की सैकड़ों कॉपियां जलीं, जांच में खुलासा- साजिश के तहत लगायी गयी आग

JAC 10th Board 2025: दुमका के एक मूल्याकंन केंद्र में 10वीं बोर्ड की रखी 800-900 कॉपियां जल गयीं. इनमें से दो सौ से ढाई कॉपियां पूरी तरह जल गयी हैं. जांच में पता चला है कि साजिश के तहत इसे जलाया गया है.

By Sameer Oraon | April 20, 2025 8:27 AM
an image

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ली गयी मैट्रिक परीक्षा की लगभग आठ-नौ सौ कॉपियां दुमका के एक मूल्यांकन केंद्र में जल गयीं हैं. इनमें से दो-ढाई सौ कॉपियां पूरी तरह से जलने की बात सामने आयी है, जबकि शेष कॉपियां आंशिक रूप से जली हैं. राहत की बात यह है कि जली हुई कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया गया था और उन्हें अलग कमरे में रखा गया था. वहीं, एक अन्य कमरे में वैसी कॉपियां रखी गयी थीं, जिनकी जांच कर मूल्यांकन किया जाना था.

साजिश के तहत लगायी गयी आग

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साजिश के तहत इस विद्यालय के उसी कमरे को टारगेट कर आग लगायी गयी थी, जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी गयी थीं. इसके लिए भवन के पीछे लोहे की खिड़की के गैप से मोबिल-डीजल जैसा ज्वलनशील पदार्थ डाला गया और उस गैप में प्लास्टिक आदि डाल दिया गया, ताकि आग सुलगते हुए उत्तरपुस्तिकाओं को जला दे.

Also Read: BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनायेगा तो संसद बंद कर दें, पार्टी ने किया किनारा

श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय के एक कमरे में लगी आग

जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने बताया कि दुमका जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार केंद्र बनाये गये थे. इनमें से एक मूल्यांकन केंद्र श्रीरामकृष्ण आश्रम प्लस टू उच्च विद्यालय के एक कमरे में शुक्रवार की रात 2:08 बजे आग लगने की सूचना मिली. मूल्यांकन केंद्र की निदेशक और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका कुमारी ने फोन पर उन्हें आग लगने की जानकारी दी.

आग लगने की घटना को लेकर दर्ज करायी गयी शिकायत

इससे पहले वहां के गार्डन प्रभारी ने प्रधानाध्यापिका को बताया कि एक कमरे में आग लगी है. प्रधानाध्यापिका के अलावा कुछ शिक्षक स्कूल पहुंचे थे. रात में ही थाना प्रभारी व डीइओ भी पहुंचे. तब तक आग बुझायी जा चुकी थी. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है

Also Read: Gumla News: आर्मी के जवान ने सीओ कार्यालय के पास किया पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version