JAC 8th Result 2024: कब जारी होगा आठवीं बोर्ड का रिजल्ट, बड़ी जानकारी आयी सामने
झारखंड अधिविद्य परिषद इसी सप्ताह 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. इसकी प्रक्रिया अंतिम चरणों में है. परीक्षा में तकरीबन 5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे.
By Sameer Oraon | May 22, 2024 6:52 PM
रांची : झारखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. क्योंकि झारखंड अधिविद्य परिषद जल्द ही 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है. जानकारी के मुताबिक रिजल्ट इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा. इसकी तैयारी अंतिम चरणों में है. इससे पहले 9 और 11 वीं का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है.
5 लाख विद्यार्थी हुए हैं शामिल
आठवीं बोर्ड की परीक्षा में तकरीबन 5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. हालांकि इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र केवल अपना मार्क्स देख सकेंगे. जैक टॉपर्स छात्रों की सूची जारी नहीं करेगी. ये कदम बोर्ड स्टूडेंट्स के बीच से प्रतिस्पर्धा को खत्म करने को लेकर उठाया जाता है. आपको यह भी बताते चलें कि छात्रों का मूल अंक प्रमाण पत्र उन्हें अपने स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्राप्त होगा.
विद्यार्थी अपने मार्क्स जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.nic.in पर ही जाकर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम आप जैक अध्यक्ष के प्रेस वार्ता के बाद ही देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको 8वीं बोर्ड रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर आपको क्लिक करना है.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको रोल कोड एवं रोल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. फिर आप अपने मार्क्स का प्रिंट आउट भविष्य के लिए रख सकते हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।