JAC 9th 11th Board Exam: राज्य में 9वीं व 11वीं बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र वितरण से लेकर केंद्र पर पैकेट खोले जाने को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा दिशा -निर्दश जारी किया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस संबंध में शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भेजा गया
Table of Contents
- JAC 9th 11th Board Exam प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी
- नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य
- प्रश्नपत्र वायरल या लीक होने पर होगी कार्रवाई
- 27 से शुरू होगी कक्षा 11वीं की परीक्षा
JAC 9th 11th Board Exam प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी
जिलों को भेजे गये निर्देश में कहा गया है कि बीआरसी द्वारा प्रश्न पत्रों का सील बंद पैकेट परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र के प्राधिकृत शिक्षक को उपलब्ध कराया जायेगा. प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य
इस दौरान नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र केंद्राधीक्षक, दो शिक्षक और दो परीक्षार्थी की उपस्थिति में खोला जायेगा. इसकी भी वीडियोग्राफी कराने को कहा गया है. केंद्राधीक्षक के अलावा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के फोन का इस्तेमाल पूर्णत: वर्जित रहेगा.
प्रश्नपत्र वायरल या लीक होने पर होगी कार्रवाई
परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के अलावा अगर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बीआरसी द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने के बाद प्रश्नपत्र वायरल या लीक होने की स्थिति में प्रश्न पत्र के बार कोड़ के आधार पर केंद्र की पहचान कर केंद्राधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जैक ने नोडल पदाधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने को कहा है.
27 से शुरू होगी कक्षा 11वीं की परीक्षा
11वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी व नौवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कक्षा 11वीं की परीक्षा में लगभग 3.50 लाख व नौवीं की परीक्षा में 4.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. कक्षा 11वीं की परीक्षा इंटर के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र व नौवीं की परीक्षा मैट्रिक के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह