JAC Board 10th, 12th Exam: झारखंड में आठवीं से लेकर मैट्रिक-इंटर की कब होगी परीक्षा, कब तक जमा होगा परीक्षा फॉर्म?

JAC Board 10th, 12th Exam: झारखंड में कक्षा आठवीं से लेकर मैट्रिक-इंटर तक का परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. जनवरी महीने के अंत में नौवीं और 11वीं एवं फरवरी के दूसरे सप्ताह में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा हो सकती है. जैक आठवीं की परीक्षा जनवरी में लेने की तैयारी कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | December 1, 2024 8:16 PM
an image

JAC Board 10th, 12th Exam: रांची-वर्ष 2025 की कक्षा आठवीं, नौवीं और 11वीं बोर्ड की परीक्षा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले लेने की तैयारी की जा रही है. कक्षा आठवीं, नौवीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा जनवरी अंत या फरवरी के प्रथम सप्ताह और मैट्रिक, इंटर की परीक्षा 15 फरवरी के आसपास शुरू हो सकती है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस माह परीक्षा प्रोग्राम जारी किया जा सकता है. सभी परीक्षा के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी गयी है. कक्षा आठवीं, नौवीं और 11 वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. प्रश्न बहुविकल्पीय होगा. वर्ष 2025 की मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में वर्ष 2024 के अनुरूप ही प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें 30 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. सभी बहुविकल्पीय प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होगी, उन्हें छोड़ कर सभी विषयों में 20-20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन संबंधित स्कूल-कॉलेज के स्तर से किया जायेगा.

मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म 14 दिसंबर तक जमा होगा


मैट्रिक परीक्षा-2025 का परीक्षा फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो गयी. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 14 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे. बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी 17 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 23 दिसंबर तक सत्यापित कर करेंगे.

तीन दिसंबर से जमा होगा इंटर का परीक्षा फॉर्म


इंटर का परीक्षा फॉर्म तीन दिसंबर से जमा होगा. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के तीन से 17 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 18 से 24 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को 19 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 27 दिसंबर तक सत्यापित कर सकेंगे.

11वीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्म 16 दिसंबर तक जमा होगा


11वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क् के 16 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 17 से 21 दिसंबर तक जमा होगा. 11वीं के परीक्षा फॉर्म के साथ-साथ 2026 की इंटरमीडिएट परीक्षा का पंजीयन फॉर्म भी जमा लिया जा रहा है. वैसे परीक्षार्थी जिनके पंजीयन की अधिकतम समय तीन वर्ष समाप्त हो गया है उन्हें फिर से पंजीयन करना होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी.

14 दिसंबर तक जमा होगा नौवीं का परीक्षा फॉर्म


वर्ष 2025 की कक्षा नौवीं की बोर्ड का परीक्षा फॉर्म एवं वर्ष 2026 की मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 14 दिसंबर तक जमा होगा. विलंब शुल्क के साथ आवेदन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक तक जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक एवं विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सत्यापित कर सकेंगे.

आठवीं का परीक्षा फॉर्म 20 दिसंबर तक जमा होगा


झारखंड में कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हो गयी. आवेदन 20 दिसंबर तक जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी सात दिसंबर तक विद्यालय का अनुमोदन करेंगे.

Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

Also Read: Police Naxal Encounter: पुलिस मुठभेड़ में PLFI का एरिया कमांडर लंबू ढेर, झारखंड के कई इलाकों में था आतंक

Also Read: Jamshedpur news. 2024 में फिर न लौटेगी 1 से 31 तक की तिथियां, चलो चलें जुबिली पार्क, दामन में संजोने खुशियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version