10वीं और 12वीं बोर्ड की 14 की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा इम्तिहान
JAC Board Exam News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 14 फरवरी 2025 को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा अब किस दिन होगी, जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.
By Mithilesh Jha | February 13, 2025 10:32 PM
JAC Board Exam News: झारखंड में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा ‘शब-ए-बारात’ त्योहार के मौके पर अवकाश की घोषणा की वजह से 10वीं और 12वीं की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है. जैक ने कहा कि अब 4 मार्च को ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी.
7.84 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए हैं पंजीकृत
झारखंड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं थीं. इस परीक्षा के लिए 7.84 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
14 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं अब 4 मार्च को होंगी
शुक्रवार को 10वीं बोर्ड के लिए क्षेत्रीय भाषा- खड़िया, खोरठा, कुड़माली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा होनी थी. वहीं, 12वीं कक्षा के लिए अनिवार्य सामान्य भाषा की परीक्षा होनी थी. जैक बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘ये परीक्षाएं अब 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी.’
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।